विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोड़ों का विवाह | Vishesh vivah adhiniyam ke antargat collectred main karaya gaya

विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोड़ों का विवाह

विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट में कराया गया दो जोड़ों का विवाह

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - कलेक्ट्रेट कार्यालय बालाघाट में विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत 4 फरवरी को दो जोड़ों का विवाह कराया गया । इस सरकारी विवाह में विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम ने नव विवाहित जोड़ों को विशेष विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया । बगैर किसी तामझाम के हुई इस शादी में वर-वधु ने एक-दूसरे को वरमाला पहना कर मिठाईयां खिलाई । इस सरकारी शादी ने आधुनिक होते हुये समाज में विवाह के बढ़ते खर्च को कम करने और जात-पात के बंधन को तोड़ने का संदेश भी दिया है।

वारासिवनी तहसील के ग्राम कासपुर के 24 वर्षीय दिनेश राउत एवं ग्राम कासपुर की ही 22 वर्षीय सुलोचना कोवाचि और लांजी तहसील के ग्राम दिघोरी के निवासी 25 वर्षीय आकाश रामटेके एंव लांजी तहसील के ही ग्राम बिंझलगांव की 20 वर्षीय गीता बिहोने ने विशेष विवाह अधिनियम के अंतर्गत विवाह कराने के लिए आवेदन किया था । दोनो विवाहित जोड़ों को विशेष विवाह अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम द्वारा विवाह से संबंधित विशेष विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया। दोनों नवविवाहित जोड़े इस विवाह से प्रसन्न थे । विशेष विवाह करने वाले इन विवाहित जोड़ों को अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पात्रता होने पर 02-02 लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post