अतिक्रमण ओर जाम से मिलेगी नगर अंजड़ को मुक्ति
अंजड़ (शकील मंसूरी) - स्थानीय नगर परिषद के अध्य्क्ष प्रतिनिधि शेखरचन्द पाटनी एव पार्षदों के साथ नगर अंजड़ के सराफा बाजार के रहवासियों ओर व्यापारियो की आम बैठक बुलाई गई जिसमें सराफा बाजार के स्थानीय रहवासी ओर कई व्यापारी जिसमे कपड़ा व्यसायी , किराना व्यपारी , स्टेशनरी व्यापारी , मशनरी पेस्टिसाइड मेडिकल एव अन्य व्यापारियो की बैठक ली गयी जिसमे सर्वसम्मति से नगर अंजड़ के सराफा बाजार में लगने वाले जाम को कैसे खत्म किया जाय इस को लेकर चर्चा की गई ।
नगर परिषद के अध्य्क्ष प्रतिनिनिधि शेखरचन्द पाटनी ने स्थानीय रहवासियों और व्यापारियो से इस समस्या से कैसे निजात मिले इस को लेकर अपनी बात उनके सामने कही श्री पाटनी ने कहा कि दोनों ओर दुकानों के ओटले जो नाली के ऊपर बने है हट जाते है तो रोड अपेक्षाकृत लगभग 6 से 8 फ़ीट तक चौड़ा हो जायेगा जिससे काफी हद तक बार बार लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सकती है , इसमे स्थानीय रहवासियो और मकानमालिकों का ज्यादा नुकसान नही होगा क्योंकि यदि प्रशासन अतिक्रमण को हटाएगा तो मकान ऊपर से निचे तक हटाना पड़ेगा जिसमे संपति के नुकसान के साथ सभी का आर्थिक नुकसान भी होगा अंजड़ नगर की परिषद इस प्रकार के नुकसान के पक्ष में नही है
उपस्थित सभी रहवासियो और व्यापारियो ने पाटनी जी की बात का एक मत होकर समर्थन किया और सभी व्यापारियो ने अपने अपने मकान, दुकान के सामने के ओटले जो नाली के ऊपर बने है को अपनी स्वेच्छा से हटाने की सहमति दी ।
उपाध्यक्ष रणछोड़ जिराती के द्वारा भी बताया कि सराफा बाजार का रोड चौड़ा हो जाने से सराफा बाजार में लगने वाले बार बार के जाम से मुक्ति मिलेगी एव वर्तमान में जो सड़क से एक गाड़ी निकलने में कठनाई होती है उससे छुटकारा मिल जाएगा
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष रणछोड़ जिराती ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महादेव धनगर, वरिष्ठ पार्षद प्रतिनिधि सालकराम जी यादव , साधुराम जी वर्मा, संजय परमार, पार्षद कार्तिक चौहान , कुलदीप पाटीदार, अमरसिंग माल्या सहित सभी पार्षद गणों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Tags
badwani