शासकीय चिकित्सालय में महिला चिकित्सक स्थाई नियुक्ति किए जाने मुख्यमंत्री महोदय को लिखा पत्र | Shaskiy chikitsalay main mahila chikitsak sthai niyukti kiye jane mukhyamantri

शासकीय चिकित्सालय में महिला चिकित्सक स्थाई नियुक्ति किए जाने मुख्यमंत्री महोदय को लिखा पत्र

शासकीय चिकित्सालय में महिला चिकित्सक स्थाई नियुक्ति किए जाने मुख्यमंत्री महोदय को लिखा पत्र

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - शासकीय चिकित्सालय बैहर में महिला चिकित्सक के स्थाई नियुक्त किए जाने हेतु मुख्य मंत्री कमलनाथ जी को लिखा गया पत्र सासकी चिकित्सालय है तथा जहां पर काफी वर्षों से अभी तक कोई भी महिला चिकित्सा की स्थाई नियुक्त नहीं की गई है जिस कारण महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जांच इलाज कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा इलाज करवाने के लिए जिला मुख्यालय बालाघाट 70 किलोमीटर जाना पड़ता है एवं जिससे रुपए व समय का भी नुकसान होता है तथा कई बार अकार स्मिथ चिकित्सा सुविधा ना मिलने के कारण कुछ महिलाओं की जान भी जा चुकी है तथा बैहर क्षेत्र गरीब आदिवासी बहुल क्षेत्र होने के कारण कुछ जिला मुख्यालय जाने में लोग असमर्थ रहते हैं एवं उन्हें स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पाता

शासकीय चिकित्सालय में महिला चिकित्सक स्थाई नियुक्ति किए जाने मुख्यमंत्री महोदय को लिखा पत्र

हम सभी संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि अतिशीघ्र बैहर चिकित्सालय में स्थाई अनुभवी महिला  चिकित्सक अति शीघ्र नियुक्त किया जाए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाए ऐसा सभी लोगों के माध्यम से माननीय कलेक्टर महोदय श्री दीपक आर्य जी को एक ज्ञापन दिया गया इसमें प्रमुख रूप से उपस्थित भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारी एवं मैत्री महिला मंडल सामाजिक संगठन सुनील बेल वैशाली संडे किरण वासनिक विद्या बेले ज्योति बेले कविता सुन टक्के प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post