वी. डी. शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आतिशबाजी से राष्ट्रीय नेतृत्व का किया आभार | VD sharma ke pradesh adhyaksh banne pr atishbaji se rashtriya netratva ka kiya abhar

वी. डी. शर्मा के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आतिशबाजी से राष्ट्रीय नेतृत्व का किया आभार

वी. डी. शर्मा के  प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आतिशबाजी से राष्ट्रीय नेतृत्व का किया आभार

थांदला (कादर शेख) - भारतीय जनता पार्टी के नवनयुक्त प्रदेशाध्यक्ष मान. विष्णुदत्त शर्मा के बनाये जाने पर थांदला में स्थानीय आज़ाद चौक पर आतिशबाजी कर राष्ट्रीय नेतृत्व का आभार किया गया साथ ही जय घोष लगा कर आतिशबाजी कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मण्डल अध्यक्ष पारस तलेरा, उपाध्यक्ष राकेश सोनी, शांतिलाल सोलंकी, युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री संजय भाबर,जिला मंत्री प्रणव परमार, मण्डल अध्यक्ष विपुल आचार्य, राहुल पांचाल,सुजीत भाबर , अकलेश रावत, अक्षय पाटीदार, तेरसिंग पारगी, हुरमल, विष्णु सोनी, मनीष वाघेला,धवल आरोरा आदि उपस्थित थे । उक्त खबर मिडिया प्रभारी आशुतोष राठौर ने दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post