नगर के 4 वार्डों में 35 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन | Nagar ke 4 wardo main 35 lakh ke vikas karyo ka kiya bhumipujan

नगर के 4 वार्डों में 35 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

नगर के 4 वार्डों में 35 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - नगरीय क्षेत्र मैं विभिन्न विकास कार्य निरंतर रूप से किए जा रहे हैं जिससे कि शहर में रहवासियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो सके वही नगर के वार्डों में जहां विगत 15  वर्षों से विकास कार्य नहीं हुए रोड , नाले, नालिया, उन्हें चिन्हित किया जा कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है वहीं वार्ड में बगैर किसी भेदभाव के हम कार्य करने के प्रति कटिबद्ध है उक्त उद्बोधन जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया ने कहीं

नगर के 4 वार्डों में 35 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

नगरपालिका अध्यक्षा श्रीमती मनु डोडिया र ने कहां की नगर में करोड़ों के विकास कार्य प्रारंभ हो चुके हैं हमारा प्रयास रहेगा कि हम संपूर्ण नगर में विकास की गंगा बहाएंगे नगर के रहवासियों व्यापारियों प्रबुद्ध जनों के सहयोग से हम स्वच्छता के प्रति भी अलख जगाकर हम अपने नगर को स्वच्छ और सुंदर भी बना सकते हैं नगरपालिका उपाध्यक्ष रोशनी डोडिया र ने भी नगर की समस्या के समाधान करने पर जोर देते हुए कहा कि हमारा प्रयास संपूर्ण क्षेत्र में विकास का है

नगर के वार्ड क्रमांक 4 मैं 9 लाख 66 हजार का सज्जन रोड से सिद्धेश्वर कॉलोनी तक सीसी रोड वार्ड क्रमांक 14 मैं सीवरेज नाली निर्माण वार्ड क्रमांक 16 मैं 17 लाख की लागत के 2 सीसी रोड का एवं वार्ड क्रमांक 18 मैं 9 लाख की लागत का सीसी रोड का भूमि पूजन समारोह पूर्वक विधि-विधान से किया गया तत्पश्चात गेती चलाकर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया

इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रोशनी डोडिया र युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष भूरिया जिला कांग्रेश महामंत्री यशवंत पवार शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना पार्षद साबिर फिटवेल अविनाश डोडिया र बबलू कटारा मालू डोडियार नरेंद्र राठौर या प्रवक्ता हर्ष भट्ट मनीष व्यास गोपाल शर्मा अाई टी सेल अध्यक्ष हर्ष जैन जितेंद्र सिंह राठौर मुकेश बैरागी रवि डोडिया र मथियास भूरिया जितेंद्र शाह दीपू डोडिया र जाकिर हुसैन ऋषि डोडिया र पंडित रमेश उपाध्याय संतोष प्रधान एवं वार्ड के कई रहवासी उपस्थित थे जिन्होंने नगरपालिका अध्यक्ष मनु डोडिया र विधायक प्रतिनिधि विक्रांत भूरिया के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post