एक शाम खाटु वाले के नाम, भजन संध्या का हुआ आयोजन | Ek shaam khatu wale ke naam

एक शाम खाटु वाले के नाम, भजन संध्या का हुआ आयोजन

एक शाम खाटु वाले के नाम, भजन संध्या का हुआ आयोजन

रानापुर (ललित बंधवार) - बाबा खाटूश्याम की भजन संध्या का आयोजन हुआ ।  जिसमें बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने रात्रि 9 से देर रात तक भजन कीर्तन का आनंद लिया। भजन संध्या जवाहर मार्ग व कालका माता मंदिर रोड  पर हुई। श्याम बाबा का अलौकिक दरबार सजाया गया। बाबा की ज्योत प्रज्जवलित की गई। इसमें सभी ने आहुतियां डाली। भजन संध्या के कई कलाकार द्वारा ने मधुर भजन सुनाते हुए श्याम प्रेमियों को खूब लुभाया। खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गए भजन से शुरुआत हुई। अपने भक्तों के घर तुम गए थे गिरधर, वो कौन है, जिसने हमें दी पहचान है, वो कोई ओर नहीं खाटू वाला श्याम है आज, कीर्तन की है रात, जावण दे खाटू श्याम, मेरे खाटू श्याम, हो रही जय जयकार, राधा का भी श्याम, खाटू नगरी में बसे मेरे श्याम जैसे भजनों पर श्याम प्रेमी खूब झूमें। महिलाओं के साथ साथ बच्चे भी भजनों पर नृत्य करते नजर आए। बाबा की ज्योत जलाकर सभी श्याम प्रेमियों ने बाबा की ज्योत में आहुति दी। इसके अलावा भजन संध्या में अखंड ज्योति भी शामिल रही। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालुओ पर पुष्प व इत्र वर्षा की गई। प्रभुश्री का आलौकिक श्रृंगार किया गया। अंत में सभी प्रसाद लिया और आरती से कार्यक्रम का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments