वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण | Vayu sena bharti raily ki tayyariyo ka collector ne kiya nirikshan

वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

23 व 24 फरवरी एवं 26 व 27 फरवरी को अनूपपुर में आयोजित होगी वृहद वायुसेना भर्ती रैली। वायु सेना समूह ‘वाई’ गैर तकनीकी पद के लिए होगी भर्ती
  
वायु सेना भर्ती रैली की तैयारियों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अनूपपुर (अरविन्द द्विवेदी) - ज़िले में वृहद वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन 23 से 27 फ़रवरी के मध्य किया जाएगा। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा भर्ती रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया गया एवं सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा अभ्यर्थियों के आवागमन की व्यवस्था, शारीरिक दक्षता परीक्षण तैयारी स्थलों, लिखित परीक्षा एवं तकनीकि आवश्यकताओं के सम्बंध में तैयारियों की समीक्षा कर कमियों की पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विवेक पांडेय, प्राचार्य तुलसी कॉलेज डॉ परमानंद तिवारी समेत सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

भर्ती रैली का आयोजन स्थल:-
भर्ती रैली का आयोजन आईटीआई परिसर, अनूपपुर के समीप क्रिकेट खेल मैदान में होगा। जिसमें 23 एवं 24 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अशोकनगर, आगर मालवा, बड़वानी, भोपाल, धार, डिण्डौरी, गुना, झाबुआ, खण्डवा, मंदसौर, श्योपुर, सिंगरौली, टीकमगढ़, उमरिया जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे और 25 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा। वहीं 26 एवं 27 फरवरी को होने वाली भर्ती रैली में अनूपपुर, अलीराजपुर, बुरहानपुर, दमोह, दतिया, हरदा, खरगोन, मण्डला, रतलाम, शाजापुर, शिवपुरी, शहडोल, इन्दौर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे और 28 फरवरी को रिजर्व दिवस रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post