महाशिवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी
गंधवानी (महेश सिसोदिया) - नगर में महाशिवरात्रि सभी मंदिरों में मनाई जाएगी शुक्रवार के दिन नगर की जनता महाशिवरात्रि के भाग लेंगे भोलेनाथ मंदिरों में श्री नित्यानंद महादेव मंदिर पर बड़े धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जाएगी सुबह 7: बजे श्री नित्यानंद महादेव जी का अभिषेक दोपहर 3: बजे से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा शाम 6: 30 बजे से श्री नित्यानंद बाप जी भगवान की महा आरती एवं खिचड़ी प्रसादी का वितरण आरती पश्चात तुलादान रात्रि 9: बजे से भजन संध्या स्थानीय भक्त मंडल द्वारा सभी भक्तों से अपना कीमती समय निकाल कर श्री नित्यानंद महादेव मंदिर इस भजन संध्या में उपस्थित रहे
Tags
dhar-nimad