उज्जैन को मिली एक और सौगात महाशिवरात्रि से चलेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस | Ujjain ko mili ek or sougat

उज्जैन को मिली एक और सौगात महाशिवरात्रि से चलेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस

उज्जैन को मिली एक और सौगात महाशिवरात्रि से चलेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस

उज्जैन - भारतीय रेलवे का पीएसयू आईआरसीटीसी महाशिवरात्रि के मौके पर 16 फरवरी से काशी महाकाल एक्सप्रेस लेकर आ रहा है। इस ट्रेन के जरिए आप ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। रेलवे द्वारा भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली "काशी महाकाल एक्सप्रेस" शुरू की जा रही है। प्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस AC ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी।यह सुपरफास्ट AC ट्पहली कोरपोरेट लंबी दूरी की ट्रेन है। यह होगा रुट वाराणसी—उज्जैन--संत हीरादनगर(भोपाल)-बीना--झांसी--कानपुर-लखनऊ/प्रयागराज--सुल्तानपुर--इंदौर रहेगा

Post a Comment

Previous Post Next Post