पर्व के कारण परिवर्तन-राज्य शिक्षा केन्द्र ने भगोरिया के कारण चार जिलो में 5वी, 8वी परीक्षा के तीन पेपर की तारिख बदली
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदिवासी क्षेत्र के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण पर्व के कारण पांचवी और आठवी की परीक्षा के तीन पेपर की तारिख में बदलाव किया है। जो पेपर 04, 05 और 09 मार्च को होने वाले थे वो बदली हुई तारिख 27, 30 मार्च, और 01. 03 अप्रेल को होगे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने आदिवासी बाहुल्य झाबुआ अलीराजपुर, धार, बड़वानी जिलों में कक्षा 5वी, और 8वी की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी के आंशीक परिवर्तन किये है, जिसका मुल कारण इस जिलों में हर्षोल्लास से मनाये जाने वाला भगौरिया पर्व है। जानकारी के मुताबिक धार, एवं बड़वानी के जिला परियोजना समंवयक ने पत्र लिख कर अवगत करवाया कि, भगोरिया पर्व के कारण बच्चों उपस्थिती प्रभावित रहती है। बच्चे पर्व मनाने के चक्कर में विद्यालय को भूल जाते है। इसलिये भगोरिया पर्व की तिथी पर पांचवी, आठवी की परीक्षा में परिवर्तन किया जाये। इस संबंध में झाबुआ और अलीराजपुर जिलो से भी टेलीफोनिक सूचनाए प्राप्त हुई। हालांकि पर्व के कारण परीक्षा में परिवर्तन राज्य शिक्षा केन्द्र का निर्णय सही है, इस बदलाव कारण जो बच्चे भगोरिया पर्व के कारण अनुपस्थित रहते है वे भी आसानी से परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेगे।2
Tags
jhabua