सुरक्षा जवान भर्ती केम्प के लिये तिथियॉ निर्धारित | Suraksha javan bharti camp ke liye tithiya nirdharit

सुरक्षा जवान भर्ती केम्प के लिये तिथियॉ निर्धारित

झाबुआ (अली असगर बोहरा) - भारतीय सरुक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली एवं म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजिविका मिशन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य से सिक्यूरीटी गार्ड भर्ती केम्प आयोजीत किया जा रहा है। जिसमें सिक्यूरीटी एण्ड इन्टेलिजेन्स सर्विस इण्डिया लिमिटेड नीमच द्वारा 10 फरवरी को जनपद पंचायत रामा, 11 फरवरी को जनपद पंचायत थांदला, 12 फरवरी को जनपद पंचायत पेटलावद, 13 फरवरी को जनपद पंचायत राणापुर, 14 फरवरी को जनपद पंचायत मेघनगर, 15 फरवरी जनपद पंचायत झाबुआ में 6 दिवसीय भर्ती केम्प प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किये जायेगे। इस के लिये बेरोजगार युवक जिनकी योग्यता 10 वी पास, उम्र 20 से 36 वर्ष, ऊॅचाई 168, वनज 56 किलोग्राम हो वे निम्न स्थानो पर 10 वी अंक सूची की फोटो कापी, एक फोटो, चयन के उपरांत प्रोस्पेक्ट फार्म षुल्क 250 रूपये भर्ती स्थल पर साथ लेकर उपस्थित होवे। इसमें प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी औद्योगिक क्षेत्रो में 10,000 रूपये से 13000 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जावेगा। अन्य सुविधाए पेशन, पी एफ ग्रेज्युटी, बीमा, लोन, मेडिकल, सलाना वेन वृद्धि प्रमोशन, आवास एवं मेस की सुविधा भी दी जायेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post