साईं दरबार खुरशोड़ी मैं साईं बाबा की पालकी का किया गया भ्रमण
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - नगर मुख्यालय से कुछ दूर गोंदिया रोड स्थित साईं दरबार खुरसोड़ी में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चौथा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ,जिसमें संगीतमय श्री शिव महापुराण का भव्य आयोजन किया गया , प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे से 10:00 बजे तक रुद्राभिषेक एवं शिव कथावाचन शाम 5:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक किया गया, यह कार्यक्रम 28/01/ 2020 दिन मंगलवार से दिनांक 5/02/ 2020 दिन बुधवार तक किया गया , कार्यक्रम के समापन में शिव साईं समिति खुरसोडी द्वारा बाबा की पालकी का भ्रमण किया गया व भव्य झांकियां निकालकर क्षेत्र का भ्रमण किया गया बाबा की पालकी, साईं दरबार खुरसोड़ी में पुनः वापस आते ही बाबा का विशाल भंडारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में साईं भक्त उपस्थित रहे
Tags
dhar-nimad

