सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण को लेकर प्रदर्शन
तिरला (बगदीराम चौहान) - संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ प्रदेश आव्हान पर तिरला ब्लॉक से सभी अतिथि शिक्षकों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया की शनिवार को सामुदायिक भवन प्रेमनगर (तिरला) में अतिथि शिक्षकों द्वारा पुजा - अर्चना करते हुए सुन्दरकाण्ड पाठ सामूहिक रूप से किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाखन चन्देल मौजूद रहे व अतिथि शिक्षकों को संबोधित करते हुए सरकार को कोसा और कहा कि सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की और अपने वादे अनुसार वचन को निभाएं और अतिथि शिक्षक नियमित करे। कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में गुरूजी के समान नियमित करने का वादा अपने वचन पत्र में किया गया था, किन्तु सरकार के द्वारा कोई ठोस कदम नही उठाया गया। इसे नाराज अतिथि शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये । जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत ने भी संबोधित करते हुए प्रार्थना की कि सरकार को सद्बुद्धि दे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लाखन चन्देल, जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा, अरविंद सिंह राठौर, मोहन ठाकुर, कमलेश मुकाती, जगन्नाथ पटेल, करणसिंह तोमर, श्रीमती वंदना श्राप , ममता मोहरे , लक्ष्मी पंचोले सहित अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे ।
Tags
dhar-nimad