प्रशासन पर भारी पडे फर्जी बंगाली डाक्टर | Prashasan pr bhari pade farzi bangali doctor

प्रशासन पर भारी पडे फर्जी बंगाली डाक्टर

अमले को बंगाली ने दिखाया ठैगा, जाच दल हाथ मलती दिखी

प्रशासन पर भारी पडे फर्जी बंगाली डाक्टर

झकनावदा (राकेश लछेटा) - क्षेत्र मे फर्जी बंगाली डाक्टर के होसले बुलंद है जिसके पास प्रेक्टीस करने की डिग्री नही है वो भी झकनावदा क्षेत्र मे बिना किसी भय के जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड कर रहे है पुर्व मे भी छापामार टिम के द्वारा झकनावदा मे फर्जी डाक्टरो पर कार्यवाही हुई जिसमे एफआईआर दर्ज की गई किंतु लचिली प्रक्रिया के कारण जमानत पर छुट कर बिना भय के अपने काम पर लग जाते है । 15 फरवरी शनिवार को जिला अधीकारी के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एन एल मालवीय , पेटलावद ब्लाक अधिकारी डॉ एम एल चौपडा ,पेटलावद तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ,पटवारी झकनावदा पुलिस चौकी प्रभारी सज्जनसिंह गणावा अपने के दल बल के साथ बस स्टैड स्थित डॉ विकास विश्वास एवं रमेश सोंलकी के क्लिनीक पर पहुचे । जहा बस स्टैड बंगाली ने टिम को आता देख भागकर घर मे धुस कर दरवाजा बंद कर लिया जिसे देख अधिकारी हाथ मलते रह गये ओर पुलिस दरवाजा खुलवाने के लिये घंटो दरवाजा बजाते रहे इस नजारे को देखने के लिये बस स्टैड पर हाट बाजार होने से भीड नजारा देखती रही बाद परेशान होकर अधिकारी के हाथ बंगाली के नही आने पर बगले झाकते वहा से खाली हाथ पुलिस जवान को बिठा कर चले गये । जिसके बाद रमेश सोंलकी के क्लिनीक पर पहुचे जहा से डिग्री की छायाप्रति लेकर जांच के लिये भेजी गई । वही प्रशासन पर बंगाली भारी पडते नजर आये  । 

प्रशासन पर भारी पडे फर्जी बंगाली डाक्टर

Post a Comment

Previous Post Next Post