श्री साईं कान्वेंट विद्यालय के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
बड़वानी (शकील मंसूरी) - श्री साईं कान्वेंट विद्यालय के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम रेहगुन स्थित श्री साईं कान्वेंट पब्लिक स्कूल व बोर्डिग में सैनिक स्कूल रीवा चयन परीक्षा का परिणाम आते ही छात्रों के खिले चेहरे उक्त परिक्षा 5 जनवरी 2020 को भोपाल में आयोजित हुई थी जिसमें विद्यालय के 8 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें 5 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता हासिल की जिसमें विद्यालय के छात्र अंकल चौधरी रविसस्ते अजीत कनोजे उमेश चौहान विकास मेहता ने परीक्षा पास की इस दौरान छात्रों को उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से श्री महेश जी नेहाले व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोनसरा के प्रभारी प्राचार्य श्री विनोद सागर जी व सीरवी समाज के जिला अध्यक्ष दिनेश जी चौधरी उपस्थित हुए और छात्रों को बधाई देते हुए स्कूल संचालक श्री कैलाश परमार को सम्मानित किया श्री महेश निहाले जी ने बताया कि हमें गर्व है कि रेहगुन गाव से एक छोटी सी संस्था से इतने बच्चों का चयन होना बड़े गर्व की बात है यह श्री परमार जी की मेहनत का ही फल है जो बच्चों का उज्जवल भविष्य करने के लिए सतत प्रयासरत है अंत में संस्था के प्रधान पाठक सचिन नरगावे ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
Tags
badwani