भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री मनोहर ऊंटवाल का दिल्ली में निधन, भाजपा ने दी भाव श्रद्धांजलि
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - प्रदेश के आगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल का
गुरूवार बंसत पंचमी की सुबह दिल्ली में निधन हो गया है। वे लंबे समय से
बीमार चल रह थे । कुछ दिन पहले उन्हें ब्रेन हेमरेज के चलते इंदौर में
भर्ती कराया गया था, जिसके बाद 4 दिन पहले ही उन्हें हालात बिगड़ने पर
दिल्ली शिफ्ट किया गया था । विधायक मनोहर ऊंटवाल का झाबुआ जिले से भी
गहरा नाता रहा है, उनके निधन की खबर लगते ही बीजेपी में शोक की लहर दौड़
गई है। 1963 में धार जिले के बदनावर में जन्मे मनोहर ऊंटवाल पांच बार
विधायक और एक बार सांसद रहे । वह 1988 से 2014 के बीच चार बार विधायक
रहे। 1986 में पार्षद का चुनाव जीतकर उन्होंने अपना राजनीतिक करियर शुरू
किया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में देवास संसदीय सीट से सांसद थे। 2018
के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें आगर-मालवा से टिकट दिया था। मनोहर
ऊंटवाल भाजपा के कद्दावर नेता थे। शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री भी रहे।
उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां और एक बेटा है । रतलाम झाबुआ
के सांसद गुमानसिंह डामोर ने मनोहर उंटवाल के निधन पर शोक व्यक्त करते
हुए कहा है कि श्री उंटवाल बेहद मिलनसार, एवं लोकप्रिय भाजपा नेता होकर
उन्होने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी की सेवा में अर्पित किया था ।
गरीबों एवं वंचितों के प्रति वे सदेव सहयोगात्मक रहे है। भाजपा में कई
पदों पर रह कर संगठन को मजबुती प्रदान करने में सदेैव तत्पर रहे है। उनके
महाप्रयाण से भाजपा की राजनीति में एक शून्य पैदा होगया है। उन्होने
उनकी आत्मीय शांति की प्राथ्रना करते हुए परिवार पर हुए वजा्रघात को सहन
करने की परमात्मा से प्रार्थना की है । जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश
शर्मा ने श्री स्वर्गीय मनोहर उंटवाल को एक लोकप्रिय एवं जनता से सीधे
जुडा व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उन्होने एक मंत्री के रूप में जहां
जनजन के प्रति पारिवारिक संबध बनाये तथा सभी के सहयोग में आगे रहे वही
सांसद एव विधायक के रूप में भी वे जनसमस्याओं के निदान मे दिन रात जुटे
रहे । भारतीय जनता पार्टी के जिले एवं सभी मंडलों के पदाधिकारियों एवं
कार्यकर्ताओं ने श्री उंटवाल को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे भाजपा का
प्रेरणा पूंज बताया ।
Tags
jhabua