फसल ऋण माफी योजना के होर्डिग्स पर मुख्यमंत्री फ़ोटो पर कागज चिपकाने को लेकर कांग्रेस ने जताया आक्रोश
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जनपद पंचायत अलीराजपुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत गिराला पंचायत भवन में लगे जय किसान फसल ऋण माफी योजना के होर्डिग्स पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के फोटो पर ग्राम पंचायत द्वारा कागज चिपकाकर मुख्यमंत्री कमलनाथ का चेहरा छुपा दिया गया। जब इस मामले की जानकारी जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ओर विधायक मुकेश पटेल को लगी तो उन्होने जिला पंचायत सीईओ मालवीय को जानकारी देकर उक्त घटना पर व्यापक आक्रोश जताया। उल्लेखनिय हे कि ग्राम पंचायत गिराला के पंचायत भवन में ग्रामिणजनो की जानकारी हेतु मप्र सरकार की लाभकारी मुख्यमंत्री फसल योजना प्रचार-प्रसार का होर्डिग्स लगा हुआ है। मगर वहा पर ग्राम पंचायत द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ के चेहरा पर कागज चिपकाकर छुपा दिया गया। गत शुक्रवार को पंचायत भवन आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जब ग्रामीणों ने इस होर्डिग्स को देखा तो इसकी जानकारी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पटेल एवं विधायक पटेल को दी। श्री पटेल ने कलेक्टर, जिपं सीईओ को इस मामले मे अवगत कराया। उक्त घटना को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक मुकेश पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठोर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केलाश चोहान ने संबंधित पंचायत सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ कठोर कार्यवाही कर निलंबन की मांग की है। साथ ही उक्त मामले की जानकारी मप्र कांग्रेस हाईकमान को भी भेजी जा रही है। यह जानकारी जिला कांग्रेस मिडिया प्रभारी रफीक कुरैशी ने दी।
Tags
jhabua