शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्याअर्पण कर शहीद दिवस मनाया | Shahid chandrashekhar ajad ki tasveer pr malyarpan kr shahid divas manaya

शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्याअर्पण कर शहीद दिवस मनाया

शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्याअर्पण कर शहीद दिवस मनाया

देपालपुर (दीपक सेन) - नगर के मल्हारबाग में चंद्रशेखर आजाद की 89वी पूण्यतिथि के अवसर पर युवा संगठन देपालपुर  के युवाओं द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर माल्याअर्पण कर शहीद दिवस बनाया गया, इस अवसर पर युवा संगठन के शिवम् सोनी ने बताया कि आज हम जिस आजाद देश में रह रहे हे, उनके लिए हमारे शहीदों ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे और उन शहीदों के सम्मान में   एवम राष्ट्रहित कार्य में हमारे युवा संगठन के सभी सदस्यो को और  इस देश के प्रत्येक नागरिको को सदैव तत्तपर रहना चाहिए, इस अवसर पर युवासंगठन के सदस्य हिमांशु कुमावत, राम डागर,राहुल सोलंकी,विपुल सोनी, अजय बाथम, राजू बाथम, दीपक चौहान, राज गोस्वामी सहीत अन्य सभी सदस्यगण मौजूद रहै।

Post a Comment

Previous Post Next Post