सिलिकोसिस जागरूकता सप्ताह 2019 हेतु पोरबंदर, गुजरात में आयोजन मे पुरस्कृत
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - मेघनगर स्थित मध्यप्रदेश स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन की रॉक फास्फेट खदान को दसवें गुजरात धात्विक खान सुरक्षा,स्वच्छता एवं सिलिकोसिस जागरूकता सप्ताह 2019 हेतु पोरबंदर, गुजरात में आयोजित पुरस्कार समारोह में स्वास्थ्य,सुरक्षा जनकल्याण,वोकेशनल ट्रेनिंग, तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित कर प्रमाण पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई। यह पुरस्कार रमेश भूमरकर, प्रभारी अधिकारी एवं बुरहानुद्दीन दलाल,खदान प्रबंधक द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया। इस अवसर पर पूरे जिले के कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित नगर के नागरिकों ने भी बधाइयां दी साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की।
Tags
jhabua
