राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं को मिलेगा रोजगार - बीएम
दमुआ (रफीक आलम) - दमुआ-ग्राम पंचायत करमोहनीबंदी के कार्यालय में महिला स्व सहायता समूह की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एनआरएलएम की बीएम मोरीना अल्बर्ट ने महिलाओं को जानकारी दी कि किस तरह अपने समूह में गतिविधियां करके आप अपनी पसंद का स्व: रोजगार अपने ही ग्राम में कर सकती है, अगरबत्ती उद्योग, वन औषधि एवं चिरौंजी का प्रस्करण, पशु पालन, बैग निर्माण, या अन्य कोई व्यवसाय उद्योग जिसके लिए शासन की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है, सभी गतिविधियां के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
समूह की महिलाओं ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा घोड़ा वाडी से होने वाली परेशानी के बारे में बताया कि बचत खाता खोलने में बैंक नित्य नए नए नियम बता कर खाता खोल नहीं रहे हैं जिससे दो माह से बचत राशि जमा नहीं हो पा रही है, डीएम ने जानकारी दी कि पुराने समूह के रोजगार के लिये बैंक से लोन नहीं देने की जानकारी दी है, बिना बैंक के सहयोग के ग्रामों में कैसे रोजगार उपलब्ध किए जा सकते हैं, शासन ने महिलाओं के रोजगार के लिए योजनाएं तो बहुत ही अच्छी अच्छी बनाई है, किंतु धरातल में होने वाली परेशानी का निराकरण करने वाला कोई नजर नहीं आता है, शासन को बैंकों से लोन लेने की सरल प्रक्रिया बनाना चाहिए, ताकि ग्रामों में भी कई तरह के रोजगार खुल सकें और ग्रामवासी खुशहाल बन सके।
Tags
chhindwada
