शहर सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया
मेघनगर (जिया उल हक क़ादरी) - शासन के आदेश अनुसार शहर सरकार आपके द्वार अभियान 2020 इ नगरपालिका के माध्यम से नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना तथा शिकायत निवारण का महा अभियान निकाय क्षेत्र में सभी वार्डों में दिनांक 3 फरवरी 2020 से 22 फरवरी 2020 तक चलाया जाना है जिसके तहत आज नगर परिषद मेघनगर द्वारा जीवन ज्योति अस्पताल रोड पर आंगनवाड़ी भवन पर वार्ड क्रमांक 1 और 2 के लिए शहर सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती ज्योति नटवर बामनिया द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर हार पहनाकर की गई कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए नगर परिषद मेघनगर के सीएमओ श्री विकास डावर द्वारा शासन की इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताते हुए बताया कि अब इस शिविर के माध्यम से आप अपनी कोई भी समस्या एवं शिकायत आदि हमें अवगत कराएं उसका निराकरण शीघ्रता से किया जाएगा जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र नागरिक शिकायत एवं कर संपत्ति कर जलकर के भुगतान इत्यादि स्वच्छता सभी तरह की पेंशन आदि के लिए आप आवेदन देकर समस्या का निराकरण कराएं कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष यामीन शेख द्वारा ग्राम वासियों को बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी की विशेष योजना है किस शहर सरकार आपके द्वार द्वारा आपकी सभी समस्याओं को एवं आपकी शिकायतों का वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन और भी अन्य समस्याओं के बारे में नगर परिषद को अवगत कराएं जिसका निराकरण शीघ्रता से शीघ्रता से होगा।
कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष शाहिदा भाबोर एनएसयूआई के वरिष्ठ शाहरुख खान रोशन भाई आदि उपस्थित थे वार्ड क्रमांक 1 और 2 के पार्षद शांति सोलंकी एवं कल सिंह भूरिया विशेष रुप से शिविर में अपना सहयोग दे रहे थे तथा परिषद के पार्षद कालू बसोड़ उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन प्रवीण ठाकुर एवं आभार सीएमओ नगर परिषद विकास डावर ने किया शहर सरकार आपके द्वार के शिविर में नगर परिषद शिविर में पूरा स्टाफ सब इंजीनियर संजय गुप्ता स्वच्छता निरीक्षक सुमन रावत सहायक राजस्व निरीक्षक रितेश मेडा लीला डामोर राकेश डामोर सुनील डामोर लोकेंद्र हटीला दिनेश हटीला किरणमाला प्रजापत विनोद भूरिया अपनी सेवा दे रहे हैं तथा यहीं कर्मचारी आगामी 22 फरवरी 2020 तक चलने वाले शिविर में निरंतर अपनी सेवा देंगे।
Tags
jhabua