मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया | MP lok abhiyojan ko ambilionth gala south asia award se nawaza

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया

थांदला (कादर शेख) - मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को वर्क एवेल्यूशन मोबाईल एप के लिए नई दिल्ली में एमबिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया। मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन द्वारा बताया गया कि दिनांक 01 फरवरी, 2020 को होटल इरोज, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में साऊथ ऐशिया के विभिन्न देशों के विभागों द्वारा भेजे गये नाॅमिनेशन्स जिनमें से चयनित प्रोजेक्ट्स को गरिमामय कार्यक्रम के अंतर्गत देश व विदेश के अतिथियों के बीच सम्मानित किया गया। श्री पुरूषोत्तम शर्मा, संचालक लोक अभियोजन मध्य प्रदेश कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए तथा आपके द्वारा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भारत के कई विजेताओं को अवाॅर्ड प्रदान किया गया। श्री शर्मा द्व़ारा सभी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा अपने उद्बोधन में भविष्य में और अधिक क्रियाशीलता व तकनीकी का उपयोग कर राष्ट्र व समाज की सेवा करने का आव्हान किया। 

मध्य प्रदेश लोक अभियोजन को एमबिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवाॅर्ड से नवाजा गया

उक्त कार्यक्रम में श्री हरीश हाण्डे, मेग्सेसे पुरस्कार विजेता भी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। आपके द्वारा भारत में शिक्षा व्यवस्था तथा तकनीकि उन्नयन विषय पर अपने विचार रखे गये। 

उक्त समारोह में मध्य प्रदेश लोक अभियोजन की ओर से श्रीमती मोसमी तिवारी, प्रमुख जनंसपर्क अधिकारी म0प्र0 द्वारा एमबिलिअन्थ गाला साऊथ ऐशिया अवाॅर्ड प्राप्त किया गया।  श्री सुनील जैन, टेक्निकल डायरेक्टर ऑफ एनआईसी मध्य प्रदेश भी अवाॅर्ड सेरेमनी में उपस्थित थे। उनके द्वारा मोबाईल एप के वर्किंग पर संक्षिप्त प्रस्तुति भी दी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post