जन्म शताब्दी यात्रा का थान्दला में भव्य स्वागत | Janm shatabdi yatra ka thandla main bhavy swagat

जन्म शताब्दी यात्रा का थान्दला में भव्य स्वागत

जन्म शताब्दी यात्रा का थान्दला में भव्य स्वागत

थान्दला (कादर शेख) - सदगुरू गोपाल प्रभु के 100वें जन्मोत्सव पर झाबुआ से पेटलावद के बावड़ी तक 70 किमी की जन्म शताब्दी का आयोजन उनके अनुयायी भक्तजनों द्वारा किया गया है। झाबुआ गोपाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर जब यात्रा थान्दला नगर में जवाहर मार्ग स्थित भक्त नीरज भट्ट के यहाँ पहुँची तो स्थानीय डॉ. जगदीश शुक्ला, नीरज भट्ट, बाबू भाई उपाध्याय, बालमुकुंद आचार्य, गोपाल परिहार, मनीष भट्ट, तुषार भट्ट, श्रीमंत अरोड़ा, मनोहर दास चौहान, राजू धानक, पवन नाहर, श्रीमती चारुलता शुक्ला, श्रीमती करुणा भट्ट, श्रीमती रंजना भट्ट, श्रीमती अंजली भट्ट, कु. यक्षा भट्ट आदि ने आगन्तुक भक्तों का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद सभी भक्तजनों ने यहाँ भक्तिमय भजन कीर्तन करते हुए नृत्य किया वही गोपाल प्रभु की बस में पहुँच कर पूजा अर्चना की ततपश्चात यात्रा यहाँ से अपने स्थल बावड़ी की ओर रवाना हो गई जहाँ रविवार से ही आध्यात्म का मेला लगा हुआ है। मंगलवार को मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के सैकड़ों गोपाल भक्त के आध्यात्मिक आयोजन में हिस्सा लेने पहुँचने की संभावना है।

जन्म शताब्दी यात्रा का थान्दला में भव्य स्वागत

Post a Comment

Previous Post Next Post