संत शिरोमणि केस शिल्पी सेन नई समाज के जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र श्रीवास | Sant shiromani case shilpi sen nai samaj ke jila adhyaksh bane

संत शिरोमणि केस शिल्पी सेन नई समाज के जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र श्रीवास

संत शिरोमणि केस शिल्पी सेन नई समाज के जिला अध्यक्ष बने वीरेंद्र श्रीवास

बालाघाट (देवेन्द्र खरे)  - बालाघाट जिले में संत शिरोमणि केश, शिल्पी सेन नाई समाज के जिलाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। बालाघाट जिले के तीन प्रत्याशी ने अपना किस्मत अजमाया जिसमें वरिष्ठ सामाजिक प्रत्याशी अशोक श्रीवास जिन्होने समाज के लिए 25 साल साथ दिया तो वहीं दूसरा नाम पहले रह चुके पूर्व जिला अध्यक्ष प्रत्याशी भास्कर भारद्वाज, एवं वहीं समाज के बीच एक नया चहेरा समाज में कुछ ही दिनों पहले आए विरेंद्र श्रीवास, द्वारा जिला अध्यक्ष चुनाव में नामांकन दाखिल किया गया । पूरे चुनाव में समाज के चुनाव आयोग द्वारा नियमानुसार कार्य किया गया। जिसमें जिले भर से आए सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा सबसे पहले अपना नाम दिया गया, कौन से स्थान व तहसील से आए व मोबाइल नंबर नोट किया गया ,एवं वोटर आईडी या आधार कार्ड दिखाने के बाद ही , वायलेट पेपर दिया गया। चुना जा रहा प्रत्याशी के नाम लिखकर एक पेटी में डाला गया।

सामाजिक चुनाव में जिलाध्यक्ष के चुनाव में विशेष रूप से निगरानी की गई। जिसमें बालाघाट जिले में संत शिरोमणि केश, शिल्पी सेन नाई समाज के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास को समाज द्वारा अधिक मत (वोट)से विजय बनाया गया एवं जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास द्वारा जिले भर से आए बालाघाट जिले के सभी ब्लाक के भाइयों का आभार व्यक्त किया।

समस्त सामाजिक लोगो के द्वारा हार व गुलाल लगाकर समाज में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र श्रीवास का स्वागत किया गया नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि वह समाज की एकता व अखंडता को बनाए रखने में समाज का सदैव सम्मान करेंगे, एवम् समाज की सेवा में वरिष्ठ सरक्षकों के निर्देशानुसार पद का सदुपयोग कर समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे समाज को आगे बढ़ाने में हमेशा सहयोग करेंगे उन्होंने बताया कि समाज का एक विशाल भवन बनाने में पहले से जो कार्य चल रहा है उसे पूर्ण करने में समस्त पदाधिकारी व समाज का महत्व पूर्ण योगदान रहा है वैसे ही पूरा सहयोग कर भवन बनवाने में मेरा व समाज में, सहयोग की अपील की है एसा ही आशीर्वाद की कामना करता हूं जय सेन महाराज की जय हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post