मुस्लिम समाज सदर पर चल रही 110 जिलाबदर की कार्यवाही निरस्त करने को लेकर सोपा ज्ञापन | Muslim samaj sadar pr chal rhi 110 jilabadar ki karyawahi nirast krne ko lekar sopa gyapan

मुस्लिम समाज सदर पर चल रही 110 जिलाबदर की कार्यवाही निरस्त करने को लेकर सोपा ज्ञापन

मुस्लिम समाज सदर पर चल रही 110 जिलाबदर की कार्यवाही निरस्त करने को लेकर सोपा ज्ञापन

धार - यह की धार मुस्लिम समाज सदर श्री अब्दुल समद समाज में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति है तथा उनके द्वारा धार शहर और पूरे जिले में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कम्प्यूटर क्लास चलाई जाती रहती है। हर साल स्कूल काॅलेज की छुटटीयों में भी स्पेशल क्लासेस सभी वर्ग के लिए निःशुल्क रूप से शुरू की जाती है।

यह की श्री अब्दुल समद पूरे जिले के मुस्लिम समाज और मुस्लिम समाज सदर से जूड़े होकर हमेशा समाज के परोपकार हेतू तत्पर रहते है। इस हेतू जिले के विभिन्न तहसील, गाॅंव एवं मस्ज़िद के सदर, ईमाम और क़ाज़ी द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाहि निरस्त करने हेतू निवेदन किया गया है। जो कि इस ज्ञापन के साथ संलग्न है।

यह की श्री अब्दुल समद शांति समिति के सदस्य है एवं समाज में साफ़ सुथरी एवं ईमानदार छवी वाले है। अपनी इस छवी एवं समाज में निःस्वार्थ किये गए परोप्कार के कार्य के कारण इनको विभिन्न सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिक एवं कमेटीयों द्वारा सम्मानित भी किया जाता रहता है।

यह की धार मुस्लिम समाज सदर श्री अब्दुल समद पर कुछ लोगों ने उनकी प्रतिष्ठित छवी को आघात पहूॅंचाने के ईरादे से असत्य आधारों शिक़ायत की है। जिसपर जिलाबदर धारा 110 की कार्यवाहि श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय के यहां चल रही है जिसको लेकर धार शहर और जिले के मुस्लिम समाज में रोष व्यापत है। इस हेतू आम मुस्लिम समाज द्वारा इस कार्यवाहि के विरोध में श्रीमान कलेक्टर महोदय से ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाहि निरस्त करने का निवेदन किया जाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post