कामधेनु गौशाला एवं आंगनवाड़ी भवन का खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने किया लोकार्पण
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - मध्यप्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत बालाघाट जिले में पांच गौशाला बनाई गई है। बिठली, पिपरझरी, गढ़ी एवं भूतना की गौशाला का लोकार्पण किया जा चुका है। आज 03 फरवरी 2020 को कटंगी विकासखंड के ग्राम कटेदरा में 28 लाख रुपये की लागत से निर्मित 100 गायों की क्षमता वाली गौशाला एवं 07 लाख रुपये की लागत से बनाये गये आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने लोकार्पण किया ।
कटेदरा की कामधेनु गौशाला के लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक श्री टामलाल सहारे, अपर कलेक्टर श्री शिवगोविंद मरकाम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा तोड़नलाल बिसेन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशर बिसेन, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र चौकसे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गोकुल गौतम, ग्राम पंचायत कटेदरा की सरपंच श्रीमती पद्मा लोकचंद ठाकुर, जनपद पंचायत कटंगी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री देवेश सराठे, कटेदरा की निकटवर्ती ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। इस अवसर पर मंत्री श्री जायसवाल, विधायक श्री सहारे एवं अन्य अतिथियों ने गौशाला परिसर में पौधे भी लगाये।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज कटेदरा को गौशाला की सौगात मिली है। गौशाला निर्माण मध्यप्रदेश शासन की गौसेवा को प्रोत्साहन देने की योजना है। इस वर्ष बालाघाट जिले में 05 स्थानों पर गौशाला प्रारंभ की गई है। अगले वित्तीय वर्ष में भी जिले में नई गौशालायें बनायी जायेंगी। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान अपने वचन पत्र में गौशाला निर्माण का वादा किया था। इस वादे को पूरा किया गया है। गौशाला गौसेवा का साधन बनने के साथ ही वह लोगों की आय का जरिया बने इस दिशा में हमारी सरकार कार्य करेगी।
खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि हमारी सरकार ने अपने वचन पत्र में जो भी वादे किये थे वह पांच साल में पूरे करना है, अभी तो एक साल ही हुआ है और बहुत से वादे पूरे कर दिये गये है। प्रदेश सरकार का खजाना खाली होने के बाद भी किसानों की ऋण माफी का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। दूसरे चरण में एक लाख रुपये तक का ऋण माफ किया जा रहा है। बालाघाट जिले के 5590 किसानों का 38 करोड़ 95 लाख रुपये का ऋण दूसरे चरण में माफ हुआ है और किसानों के खाते में राशि भी आने लगी है। मुख्यमंत्री विवाह योजना की राशि 28 हजार रुपये से बढ़ाकर 51 हजार रुपये की गई। इसके कारण अचानक से इस योजना में विवाह करने वालों की संख्या बहुत बढ़ गई। अकेले बालाघाट जिले में इस योजना के अंतर्गत होने वाले विवाह की संख्या तीन हजार से बढ़कर 15 हजार हो गई। जिसके कारण इस योजना में हुए विवाह की जांच करना पड़ रहा है। जांच में जो जोड़े पात्र पाये गये हैं उन्हें सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
विधायक श्री टामलाल सहारे ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अपने वचन पत्र में जो वादे किये थे उन्हें पूरा किया जा रहा है। किसानों की ऋण माफी का दूसरा चरण चल रहा है। इसके बाद तीसरे चरण में एक लाख रुपये से 02 लाख रुपये तक के बकाया वालों का ऋण माफ किया जायेगा। प्रदेश सरकार ने 100 यूनिट तक बिजली का बिल कम कर दिया है और इसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है। बिजली के बिल कम आने लगे है। प्रदेश सरकार के आने वाले बजट में पेंशन की राशि 600 से बढ़ाकर एक हजार रुपये का प्रयास किया जायेगा। विधायक श्री सहारे ने कहा कि कटेदरा में गौशाला प्रारंभ होने से इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगें। गौशाला के संचालन का जिम्मेदारी महिलाओं के समूह को दी जा रही है, यह एक अच्छी पहल है।
Tags
dhar-nimad