सांसद नकुल नाथ से सुविधाविहीन बस स्टैंड का लोकार्पण कराया
दमुआ (रफीक आलम) - तीन माह से अधिक समय गुजर जाने के बाद बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय में ताले लटके हुए हैं, मवेशियों की गन्दगी की सफाई नही होती, सुलभ शौचालय का निर्माण शुरू नहीं किया गया,किन्तु दुकानों का निर्माण शुरू है, पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं की गई, दिव्यांगो बुजुर्गों, महिलाओं को बस में सवार होने के लिए प्लेटफार्म जैसी जन सुविधा का अभाव नागपुर, जबलपुर, इंदौर ,भोपाल छिंदवाड़ा, सारणी जाने वाली बसें रोड पर ही सवारी उतारती और सवार करवाती है, जिसके कारण दीनदयाल चौक पर एक्सीडेंट का खतरा बना हुआ है, दमुआ से महादेव, नागद्वारी आने जाने के लिए साल में तीन चार अवसर पर हजारों,श्रद्धालुओं का पडाओ भी इसी बस स्टैंड के पास रहता है, इन सब बातों पर ध्यान देकर आदर्श बस स्टैंड की दरकार है,किंतु लगता है इस बस स्टैंड की राशि की बंदरबांट करने के लिए ही निर्माण की औपचारिकता पूरी की गई जन सरोकार से कोई लेना देना नजर नहीं आता, मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले को मॉडल जिले के रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं किन्तु दमुआ बस स्टैंड का यह निर्माण इसके विपरीत शोभा की सुपारी बना हुआ है,
Tags
chhindwada