मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम बोरगांव खैरीतायगांव की खाली जमीन पर रेत तस्करों ने बनाया अड्डा | MP audyogik kendra vikas nigam borganv kheritayganv ki khali zameen pr ret taskaro

मध्यप्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम बोरगांव खैरीतायगांव की खाली जमीन पर रेत तस्करों ने बनाया अड्डा


सौसंर (गयाप्रसाद सोनी) - छिन्दवाडा जिला के औद्योगिक क्षेत्र में इन दिनों अवैध रेत की चोरी पर कमलनाथ के गृह जिला में कमलनाथ को ही बदनाम करने के लिए कुछ छूट भैया सफेद पोशाक नेता बड़े ही जोरों पर दिन रात रेत चोरी के कार्य में लग गए हैं, यहां पर किराए के नाम पर दर्जनों ट्रैक्टर लाकर छुट भैया नेता अवैध रेत के कारोबार करने मे लगे हैं और रेत का डम मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम की खाली पड़ी जमीन पर कर रहे हैं जहां शासन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है,, रेत तस्करों के हौसले इस समय बड़े ही बुलंद है,, वहीं थाना प्रभारी लोधीखेड़ा से आज तक 24 की न्यूज़ रिपोर्टर ने  चर्चा की तो उन्होंने साफ कह दिया कि रेत माफियाओं के लिए जिला से टीम गठित की गई है, जो भी कार्रवाई करना है, जिला की टीम करेगी हम टीम के  सहयोग में है, ऐसे ही हर अधिकारी अपना पल्ला झाड़ने में लगे हैं, वहीं कमलनाथ का गृह जिला है और हर तरफ कमलनाथ जी के नाम को बदनाम करने में हर नेता कोई लगा हुआ है, जिला खनिज अधिकारी की कोई टीम क्षेत्र में दस्तक नहीं दे रही है, और अब एक अवैध रेत तस्करों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post