संकल्पित कार्यकर्ता को विधायक पटेल ने सम्मान कर नए कपडे और जुते पहनाएं
विधायक पटेल ने निर्माण कार्यो का किया भुमिपुजन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के ग्राम फुलमाल के समीप गुजरात सीमा पर बसे गांव आम्बा में विधायक मुकेश पटेल ने मनरेगा के तहत 9 लाख 50 हजार रुपए की लागत से बनने वाले तालाब और विधायक निधी व पंच परमेश्वर योजना के तहत दस लाख से अधिक की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता थावरिया को समारोह में सम्मानित कर नए कपडे और जुते भी पहनाएं। इसके पूर्व ग्राम प्रवेश पर ग्रामीणजनो ने विधायक पटेल का बेंड बाजो ओर आतिशबाजी के साथ आत्मीय स्वागत किया।
*कार्यकर्ता ने लिया था संकल्प, विधायक सौगात लेकर पहुंचे*
गोरतलब हे कि विधानसभा चुनाव 2018 से पहले ग्राम आंबा के कांग्रेस कार्यकर्ता थावरिया ने संकल्प लिया था कि कांग्रेस नेता मुकेश पटेल को टिकट मिलने और विधायक बनने के बाद वे विधायक के रुप में मेरे गांव में आएंगे तो ही अपने पैरो में चप्पल या जुते पहनुंगा। विधायक पटेल अपने कार्यकर्ता के गांव में तालाब और सीसी रोड की सौगात लेकर पहुंचे और समारोहपूर्वक कार्यकर्ता थावरिया को सम्मानित किया। इस संबंध में विधायक पटेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने मुझ पर जो विश्वास और भरोसा जताया है उस पर पूर्ण रुप से खरा उतरुंगा। बिना किसी भेदभाव के हर गांव और फलिए में विकास कार्य तीव्र गति से करवाए जाएंगे। विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। ग्रामीणों का सर्वांगीण विकास ही मेरा लक्ष्य है। इस दौरान गांव की स्कूल के बच्चों ने आवेदन देकर बताया कि गांव की स्कूल में इस शैक्षणिक सत्र में मध्यान्ह भोजन ही नहीं मिला। जिस पर विधायक पटेल ने कडी नाराजगी जताते हुए मामले की जांच करवाने की बात कही। उन्होने अधिकारियों से कहा कि बच्चों को नियमित रुप से मध्यान्ह भोजन दिया जाए। कार्यक्रम के दौरान विधायक पटेल ने गांव के बुजर्गो और महिलाओं का पुष्पहार, शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बापु पटेल, फुलमाल सरपंच गवारिया भाई, छकतला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नेता उसान भाई, झमराला भाई, पूर्व पार्षद सुनिल डुडवे, जितेंद्र देवडा, संदीप डावर, सुनिल, रणजीत पटेल आदि मौजूद थे।
Tags
jhabua
