जय भीम युवा संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले जनपद सीईओ कविता आर्य को ज्ञापन दिया | Jay bheem yuva sangathan mp ke banner tale janpad ceo

जय भीम युवा संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले जनपद सीईओ कविता आर्य को ज्ञापन दिया

जय भीम युवा संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले जनपद सीईओ कविता आर्य को ज्ञापन दिया

खरगोन (निर्मल रोकड़े) - जय भीम युवा संगठन मध्य प्रदेश के बैनर तले संस्थापक प्रदेशाध्यक्ष निर्मल रोकड़े एवं प्रदेश संयोजक जितेन खेड़े के नेतृत्व में गोगावा जनपद सीईओ कविता आर्य को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र लोगों को नजरअंदाज कर अपात्र व्यक्तियों को लाभ दिए जाने की जांच किए जाने बाबत खरगोन जिले के गोगावा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम कोटा बुजुर्ग कौन सा जानवर मैं अनुसूचित जाति जनजाति के मजदूर वर्ग के लोगों का घर घास फूस की झोपड़ियों का है उनको जनपद स्तर से नजरअंदाज कर जिन लोगों के पास चार चार एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि हैं जिनके घर पक्के सीमेंट करत हैं जिनके घर फ्रीज और दोपहिया वाहन हैं उनको लाभ दिया जा रहा है यह की कोठा बुजुर्ग में 26 लोगों की लिस्ट जारी हुई है प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ जातिगत दुर्भावना के तहत मात्र सामान्य और संपन्न वर्ग को दिया अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के किसी भी पात्र व्यक्ति को लाभ नहीं दिया गया इस तरह पंचायत में गरीब लोगों के साथ अन्य हुआ है श्रीमान जी से निवेदन है कि ग्राम पंचायत कोटा बुजुर्ग के पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाए एवं पात्र लोगों जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2011 12 सर्वे में किन्हीं कारणवश नाम नहीं जोड़ा गया या सर्वे नहीं किया गया उक्त लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में जोड़ा जावे अगर ग्राम कोठा बुजुर्ग पंचायत ने पात्र लोगों के साथ न्याय नहीं होता है तो जय भीम युवा संगठन मध्य प्रदेश उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post