सेमरोड स्थित सांईं कृति पेट्रोल पंप पर मध्य रात्रि में हुई डीजल पेट्रोल की चोरी, नकाबपोश चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
झाबुआ (मनीष कुमट) - जिले के पेटलावद तहसील के ग्राम सेमरोड स्थित सांई कृति पेट्रोल पंप पर 31 जनवरी की मध्य रात्रि को रात्रि 12:00 बजे अज्ञात नकाबपोश चोरों द्वारा पेट्रोल पंप के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को कपड़ों से ढक दिया जिसके बाद पेट्रोल पंप पर रखी 3 बसों के ताले तोड़कर बसों के डीजल टैंक से डीजल चोरी किया जिसके बाद एक सीसीटीवी कैमरे का कपड़ा गिर गया जिस पर पेट्रोल पंप के डीजल पेट्रोल टैंक की ओर घूम रहे अज्ञात नकाबपोश चोर द्वारा डीजल से पेट्रोल डीजल चोरी करने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पेट्रोल पंप मालिक प्रवीण -अंबालाल मेहता ने बताया कि कुछ अज्ञात नकाबपोश चोरों द्वारा रात्रि 12:00 से 2:00 के बीच हमारे पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रोल चोरी कर ले गए हैं इसके साथ ही पेट्रोल पंप के पीछे चोर बीड़ी का बंडल माचिस व कुछ पेचकस- पाने वहीं छोड़कर चले गए साथ ही बताया कि पंप से करीब 100 से डेढ़ सौ लीटर डीजल पेट्रोल की चोरी हुआ है। ओके चोरी की रिपोर्ट संबंधित चौकी पर लिखवा दी गई है।
Tags
jhabua