महाराष्ट्र सरकार ने आचार्य प्रवर ऋषभचन्द्रसुरिजी को राज्य अतिथि का दर्जा दिया
झाबुआ (मुर्तुजा भाई पिटोलवाला) - शैताम्बर जैन श्री संघ के रिंकु रूनवाल ने जानकारी देते हुये बताया कि महाराष्ट्र शासन के द्वारा गच्छादिपति आचार्य विजय ऋषभचन्द्रसुरिजी मसा. के 5 फरवरी से 30 अप्रैल 2020 तक की अवधि में महाराष्ट्र राज्य के धुल्हे, नासिक, अलिबाग,ठाणे, पुणे, क्षेत्र के धार्मिक भ्रमण के दौरान राज्य अतिथि का दर्जा देते हुये पुरी अवधि में उन्हे पुलिस संरक्षण दिये जाने का आदेश जारी कर दिया है। आचार्यश्री को महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिये गये इस सम्मान को लेकर सकल जैन श्री संघ में हर्ष व्यक्त किया गया है तथा महाराष्ट्र सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।
Tags
jhabua