सहेगांव शाला के बच्चे कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण कर खुश हुए | Saheganv shala ke bachche kanha national park ka bhraman kr khush hue

सहेगांव शाला के बच्चे कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण कर खुश हुए

सेरेनिटी जंगल रिसोर्ट ने कराया बच्चों को पार्क की सैर
   
सहेगांव शाला के बच्चे कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण कर खुश हुए

बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - कलेक्टर श्री दीपक आर्य  एवम जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की पहल पर मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत कान्हा नेशनल पार्क से लगे ग्रामों की शासकीय शालाओं में बुनियादी सुविधाओं के विकास एवं बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए स्थानीय रिसोर्ट एवं लाज संचालकों को शाला गोद लेकर सहयोग करने कहा गया है।

सहेगांव शाला के बच्चे कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण कर खुश हुए

इसी के तहत बिरसा के बीआरसी ने सेरेनिटी जंगल रिसोर्ट के मैनेजर श्री हैनरी से मिलकर पार्क के क्षेत्र से लगे ग्रामों की शालाओं को सहयोग करने की अपील की थी। सेरेनिटी जंगल रिसोर्ट के मैनेजर श्री हैनरी ने इस अपील पर सकारात्मक रूख अपनाया और रिसोर्ट की ओर से वाहन तय करके शासकीय प्राथमिक शाला सहेगांव में अध्ययनरत 20 बच्चों को कान्हा नेशनल पार्क का भ्रमण कराया। रिसोर्ट की ओर से बच्चों को भोजन कराने के साथ ही जूस भी पिलाया गया। सेरेनिटी जंगल रिसोर्ट के मैनेजर श्री हैनरी ने सहेागवं की शाला के सभी बच्चों को स्वेटर जूते और मोजे भी देने का वादा किया है। वे बच्चों को अंग्रेजी विषय मे निपुण करने के लिए रिसोर्ट में कार्यरत कर्मचारी के साथ अकादमिक सहयोग देने सहर्ष तैयार हो गये है।

प्राथमिक शाला सहेगांव के बच्चे कान्हा पार्क के करीब ही रहते है। लेकिन इन बच्चों से कभी पार्क का भ्रमण नहीं किया था। सेरेनिटी जंगल रिसोर्ट द्वारा बच्चों को पार्क का भ्रमण कराया गया तो बच्चे भी खुश हो गये है।

Post a Comment

Previous Post Next Post