रेत का अवैध परिवहन मे ट्रैक्टर किया जप्त
वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सा. अंतर्गत
बालाघाट (देवेन्द्र खरे) - आज दिनांक 15/02/2020 को वन परिक्षेत्र उत्तर उकवा सा. अंतर्गत मुखबीर की सूचना पाकर वन अमला द्वारा एक न्यू ट्रैक्टर मेसि को 2.500 घ. मी. अवैध रेत के साथ जप्त किया गया। मौके पर ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया गया की ट्रैक्टर डोरा का है और मैंने बिना मालिक के पूछे ला लिया था। नेहरा नाले मे ट्रैक्टर लेकर रेत भरने आया था । मौके पर ट्रैक्टर मय ट्राली रेत 2.5 घ. मी., घमेला 04 नग, फवाड़ा 04 नग जप्त कर वन अपराध क्रमांक 2611/75 दिनांक 15/02/2020 पंजिबद्ध का जप्त ट्रैक्टर परिक्षेत्र कैंपस मे लाकर खड़ा किया गया ।
श्री बृजेन्द्र श्रीवास्तव वनमन्डलाधिकारी उत्तर सामान्य बालाघाट के निर्देशन मे श्री डी. भगत उपवनमंडलाधिकारी उकवा के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उकवा श्री एस कांबले द्वारा वन अमला का टीम गठित किया गया।
इनका रहा सहयोग
श्री अशोक भालधारे प. स. उकवा, श्री अरविंद मडावी प. स. किनरदा, महेश मिश्रा,सचिन पदमें, धम्मदीप रोकड़े, कन्हैयालाल मडावी, एवम समस्त स्टाफ उत्तर उकवा सा।।
Tags
dhar-nimad
