मीडियाकर्मियों का कवि सम्मेलन-मुशायरा रविवार को | Media karmiyo ka kavi sammelan mushaira ravivaar ko

मीडियाकर्मियों का कवि सम्मेलन-मुशायरा रविवार को

मीडियाकर्मियों का कवि सम्मेलन-मुशायरा रविवार को

इंदौर - स्टेट प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा कवि एवं शायर मीडियाकर्मियों का कवि सम्मेलन एवं मुशायरा 'हम भी है कमाल के' का आयोजन रविवार 16 फरवरी 2020 को स्थानीय अभिनव कला समाज, गाँधी हॉल में शाम 4 बजे से होगा। आयोजन के मुख्य आतिथ्य राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन होंगे।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने बताया कि पत्रकार बिरादरी का सीधा संवाद साहित्य से रहा है और इसी तारतम्य में स्टेट प्रेस क्लब अपने पत्रकार साथियों को अवसर देकर इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभा उन्नयन का कार्य करेगा। इस अवसर पर प्रतिभागियों का सम्मान भी किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post