पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडा, करीब दस लाख रुपए किमत की 15 मोटरसायकल जप्त | Police ne motor cycle chor giroh ko pakda

पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडा, करीब दस लाख रुपए किमत की 15 मोटरसायकल जप्त

पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडा, करीब दस लाख रुपए किमत की 15 मोटरसायकल जप्त

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - विगत दिनों अलीराजपुर नगर कस्बे एवं आसपास क्षेत्रों में दुपहिया वाहन की चोरियो मे तेजी से निरंतर ईजाफा हुआ था। दुपहिया वाहन चोरी की घटना को पुलिस प्रशासन ने चुनोती के रुप मे गंभीरता से लेते हुए एसपी विपुल श्रीवास्तव एवं ओपी त्रिपाठी ने स्वयं के निर्देशन एवं एएसपी बिट्टु सहगल, एसडीओपी दिलीपसिंह बिलवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस दल-बल की टीम गठित की गई। गठित टिम द्धारा संघन तलाश एवं सर्चिंग की गई ओर उनकी मेहनत रंग लाई। टीम को मुखबिर से सूचना के आधार पर दुपहिया वाहन चोरो तक पहुंची। थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी ने बताया कि सदिग्ध बदमाशो से पुछताछ करने पर उन्होने दुपहिया वाहन चोरी करना कबुल किया। पकडे गए आरोपी ईडा उर्फ इडला पिता प्रताप, थावरिया पिता ईडला निवासी सुखीबावडी, खेमा उर्फ खेमला पिता जुवानसिंह निवासी बडा उण्डवा, रितेश पिता गिलदार निवासी धनपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब दस लाख रुपए किमत की 15 मोटरसायकल जप्त की। आरोपियो से बरामद मोटर सायकल मे से इंदोर व खण्डवा जिलो से चोरी होना ज्ञात हुआ है। उक्त आरोपियो को रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया गया है। शेष मोटर सायकल गुजरात एवं महाराष्ट्र राज्य की होना बताई जा रही हे, जिसकी पुलिस पतारसी कर रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में उनि गोविंद मारु, धीरेश धारवाल, सउनि धमेंद्रसिंह सोमवंशी, पुष्पेंद्रसिंह राठोर आदी का योगदान रहा। इस प्रशसनीय कार्य के लिए एसपी द्धारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जावेगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post