राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित, बालिका आत्मसुरक्षा और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी | Rashtriya seva yoj a ka shivir ayojit

राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित, बालिका आत्मसुरक्षा और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी
राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित, बालिका आत्मसुरक्षा और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी

उज्जैन (रोशन पंकज) - जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी द्वारा जानकारी दी गई कि शासकीय माधव आर्ट्स और कॉमर्स महाविद्यालय का राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर सोमवार को लालपुर में आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों को श्री सिद्धिकी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना में उज्जैन जिले का लिंगानुपात 956 है, जो कि बहुत बेहतर है।

​बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में उज्जैन जिले का चयन हुआ है। बालिका जन्म को प्रोत्साहन देने और पांच वर्ष की बालिकाओं के लिंगानुपात में सुधार के लिये विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर आयोजित, बालिका आत्मसुरक्षा और पॉक्सो एक्ट की जानकारी दी

​शिविर में बाल कल्याण समिति और किशोर न्याय बोर्ड की जानकारी तथा पॉक्सो एक्ट की जानकारी भी विद्यार्थियों को दी गई। साथ ही मोबाइल के दुरूपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया गया और सावधानी रखे जाने के लिये जागरूक किया गया। बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के मद्देनजर पेपर स्प्रे भी वितरित किये गये तथा इसके इस्तेमाल हेतु विशेष सावधानियों के सम्बन्ध में समझाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, सहायक प्राध्यापक श्री नीरज सारवान, सुश्री ममता, श्रीमती आयशा सिद्धिकी और श्रीमती अमृता सोनी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News