कलेक्टर ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम समिति की बैठक ली | Collector ne tambakoo niyantran adhiniyam samiti ki bethak li

कलेक्टर ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम समिति की बैठक ली
कलेक्टर ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम समिति की बैठक ली

उज्जैन (रोशन पंकज) - मंगलवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम समिति की बैठक ली। बैठक में पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से भारतीय तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम, तम्बाकू नियंत्रण कानून की जरूरत, कानून बनाने का इतिहास, सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद, विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य उत्पादन और वितरण का विनियमन अधिनियम-2003 के अन्तर्गत धारा-1, धारा-3, धाराम-25, धारा-29, धारा-4, धारा-6 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

​बैठक में तम्बाकू सेवन और परोक्ष धुम्रपान में भारत और मध्य प्रदेश की स्थिति के बारे में बताया गया कि भारत में किसी न किसी रूप में तम्बाकू का उपयोग करने वाले वयस्कों का प्रतिशत 34.6 है, वहीं मध्य प्रदेश में 39.5 है। इसी प्रकार धुम्रपान करने वालों का भारत में प्रतिशत 14, वहीं मध्य प्रदेश में 16.9 है। इसी प्रकार घरों में परोक्ष धुम्रपान से प्रभावित होने वाले वयस्कों का प्रतिशत भारत में 52.3, वहीं मध्य प्रदेश में 70.5 है। मध्य प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धुम्रपान से प्रभावित होने वाले लोग 40 प्रतिशत हैं।

​बैठक में तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम की धारा-4 के अनुसार सभी सार्वजनिक स्थानों के बारे में बताया गया, जहां धुम्रपान पूर्णत: निषेध किया गया है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान करने पर 200 रुपये के जुर्माने के प्रावधान के बारे में बताया गया। कलेक्टर ने तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम के तहत सम्बन्धित विभागों की जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ट्रेनिंग करवाये जाने के निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा और विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

कोरोना वायरस के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

​कलेक्टर श्री शशांक मिश्र की मौजूदगी में सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। इसमें पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से कोरोना वायरस, इसके लक्षण, इसके बचाव, इसकी पहचान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News