गुंडो के खिलाफ कार्यवाही से प्रदेश जनता ने राहत की सास ली, आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी - ग्रहमंत्री बाला बच्चन
सेंधवा (रवि ठाकुर) - जय किसान फसल ऋणमाफी योजना के तहत सोमवार को शहर में तहसील स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया ग्रहमंत्री वह जिले की प्रभारी मंत्री ने पात्र किसानों को प्रमाण पत्र वितरित किए दूसरे चरण में तहसील सेंधवा के 1382 किसानों की 9,59 करोड़ रुपए माफ हुए, सम्मेलन के दौरान जिले की प्रभारी मंत्री साधौ ने भी सरकार के द्वार किए गए काम बताए वह इस दौरान सम्मेलन के बीच में से पब्लिक उठ कर जाने लगी वह सैकड़ो कुर्सियां खाली हो गई जिसको आजतक 24 ने कैमरे में कैद किया।
Tags
badwani