पानी कि टंकी का साल भर पहले हुआ था उदघाटन, आज भी ग्रामीण पुरानी पानी की टंकी का पी रहे पानी | Pani ki tanki ka saal bhar pehle hua tha udghatan

पानी कि टंकी का साल भर पहले हुआ था उदघाटन, आज भी ग्रामीण पुरानी पानी की टंकी का पी रहे पानी

पानी कि टंकी का साल भर पहले हुआ था उदघाटन, आज भी ग्रामीण पुरानी पानी की टंकी का पी रहे पानी

आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के चशे आजाद नगर के समीप बरझर कस्बे के लिए पीएचई की देख रेख मे ठेकेदार द्वारा करिब 80 लाख रुपये की पेयजल योजना का निमाण किये साल भर होने जा रहा है। परन्तु आज भी ग्रामवासी उस पानी कि टंकी के पेयजल के लिए तरस रहे हे । बरझर कस्बे की पानी की टंकी व पाईप लाईन पीएचई की देखरेख मे ठेकेदार द्वारा तत्कालीन सासद कान्तिलाल भुरिया के हाथो आजाद नगर मे साल भर पहले उदघाटन कर दिया। किन्तु पीएचई विभाग व ठेकेदार की मिली के चलते ग्रामीणजन नई टंकी का पानी ना आने के चलते आज भी पुरानी पानी की टंका का पानी पीने को मजबुर हे। पीएचई विभाग व ठैकेदार की देख रेख मे दो साल तक ग्रामीणो को पेयजल उपल्बध करवाना हे । उसके बाद ग्राम पंचायत को हेड अवर करना होगा । उसके बाद पूरा मेन्टेनेश पंचायत अपने स्तर से करेगी । परन्तु आज पीएचई विभाग व ठेकेदार की देख रेख मे चलने के चलते आज बरझर कस्बे के लोग नई पानी कि टंकी की पेयजल सप्लाई को लेकर सबेरे रोज रास्ता देखते हे । 

पानी कि टंकी का साल भर पहले हुआ था उदघाटन, आज भी ग्रामीण पुरानी पानी की टंकी का पी रहे पानी

आज मंगलवार जनसुनवाई मे ग्राम के समाजसेवी ओर पत्रकार फिरोज खान ने एडीएम सुरेशचंद्र वर्मा के सामने ठेकेदार व पीएचई विभाग के लाहपरवाह अधिकारी की बात बताई ओर कहा कि पूर्व सा़सद कान्तिलाल भुरिया को गुमराह कर आजाद नगर मे ले जाकर पानी की टंकी का उदघाटन करवा लिया । जबकी सालभर होने को आया जिसका पानी कस्बे वाले उपभोक्ता ना पीकर पुरानी टंकी का पानी पीने की बात कही । जिसे गम्भिरता से लेकर जनसुनवाई मे विभाग के बेठे कमँचारी से कहा की सप्ताह भर मे ग्रामीणो को पानी सप्लाई किये जाने को कहा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post