भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने किया अवैध उत्खनन | Bhajpa chikitsa prakoshth adhyaksh ne kiya awaidh utkhanan

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने किया अवैध उत्खनन

राजस्व विभाग ने कार्यवाही हेतु माइनिंग भेजा प्रकरण, कार्यवाही से बचने खुदाई जगह कर रहे भराव

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने किया अवैध उत्खनन

आमला (रोहित दुबे) - शहर के वार्ड नम्बर 1 में सरकारी भूमि में अवैध उत्खनन करने का मामला प्रकाश में आया है ।जानकारी के मूताबिक नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 1 के अंतर्गत आने वाले छेत्र की शासकीय मार्ग की भूमि को डॉ सुनील पुण्ड़े द्वारा जे सी बी मशीन लगाकर लगभग 6 फिट गहरा व लगभग 300 लम्बी खुदाई कर निकली हुई मिट्टी व मुरुम अपने भूखण्ड पर डाल समतलीकरण कर लिया गया ।कालोनी के जागरूक रहवासीयो ने मामले की शिकायत नपा कार्यालय को दी ।वही नपा द्वारा प्रकरण  तहसीलदार को भेज मामले की जांच करवायी गयी ।जिसमे राजस्व की सयुंक्त टीम द्वारा मोके पर पहुचकर आगे की जांच कर उत्खनन कर्ता सुनील पुण्ड़े के खिलाफ कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन माइनिंग विभाग को भेज दिया गया ।कार्यवाही से बचने के लिए अब खोदी गई सरकारी भूमि का पुनः भराब कार्य डॉ सुनील पुण्ड़े द्वारा करवाया जा रहा है ।

नपा के ट्रेचिंग ग्राउंड का कचरा भी भर दिया नाले में

नपा द्वारा स्वच्छ अभियान मिशन के अंतर्गत लाखो रुपये प्रचार प्रसार सामग्रियों पर व्यय कर ट्रेचिंग डंप यार्ड में गिला कचरा सूखा कचरा एकत्रित किया जा रहा था जिसके अपशिस्ट से खाद बनाया जाना था ।लेकिन अभियान अंतर्गत इकठ्ठा किया भारी मात्रा का कचरा कई एकड़ भूमि जहा प्लाट की बिक्री होनी है उसे समतल करने भाजपा नेता द्वारा नियम कानून को ठेंगा दिखाकर उठा लिया गया।बताया जाता है इसके कुछ माह पूर्व भी भाजपा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील पुण्ड़े द्वारा नगर पालिका के ट्रेचिंग ग्राउंड से लगभग 6 से 7 सो ट्रालियां कचरा अपने भूखण्ड के नाले को समतल करवाने हेतु बिना कोई अनुमति के उठवा लिया गया था ।इस मामले की भी काफी शिकायते हुई ।लेकिन बैतुल के नेताओ के दबाव के बाद नपा ने बिना कोई कार्यवाही के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया ।जबकि ट्रेचिंग ग्राउंड के कचरे के अलावा नपा द्वारा 50 हजार की राशि से नेट व अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया गया था ।कचरा परिवहन के कारण नपा की सामग्रियों का नुकसान किया गया ।और आज तक मामला राजनीतिक दबाव के कारण दबा पड़ा है।

इनका कहना है

मुझे इस मामले की कोई जानकारी नही है ।
रामकिशोर देशमुख, भाजपा मण्डल अध्यक्ष

Post a Comment

Previous Post Next Post