कृपाओं की माता मरियम के ग्रोटो में नौ दिवसीय पवित्र मिस्सा एवं नौंवेंना की शंखला | Kripao ki mata mariyam ke groto main no divasiy pavitr missa

कृपाओं की माता मरियम के ग्रोटो में नौ दिवसीय पवित्र मिस्सा एवं नौंवेंना की शंखला

बिशप बसिल भूरिया धर्माध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

कृपाओं की माता मरियम के ग्रोटो में नौ दिवसीय पवित्र मिस्सा एवं नौंवेंना की शंखला

मेघनगर (जुजर अली बोहरा) - पंचकुई स्थित कृपाओं की माता मरियम के ग्रोटो में नौ दिवसीय पवित्र मिस्सा एवं नौंवेंना की शंखला के विशेष धर्मप्रान्तीय साधना एवं बाइबिल महोत्सव में मरियम भक्तो का अपार उत्साह के साथ राष्ट्रीय वक्ता फादर अनिल देव वाराणसी (उ.प्र.) द्वारा बाइबिल वचनों ,उदाहरणों व अपने अनुभवों से ग्रोटो पर गैन में मरियम भक्त लाभ ले रहे है। एक भक्त राम भाई नागपुर के अपने स्वयं के बारे में मदिरा पान ,नशा,गलत संगत जेल में जाना व पूर्व किये गलत कार्यो को छोड़कर प्रभु भक्ति के साथ साथ बाईबल की लगन से उनके जीवन मे पूर्ण बदलाव आया और आज भक्तो के सामने अपना अनुभव सुनाया और अपने जीवन के कटु अनुभव से मुक्ति का रहस्य बताया ।कार्यक्रम में पवित्र परम प्रसाद की आराधना एवम चंगाई प्रार्थना एवं विशेष युखरिस्तिय बलिदान बिशप बसिल भूरिया धर्माध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।05 फरवरी को फादर अनिल देव एवं और ओर 06 फरवरी को बिशप टी.जे.चाको धर्माध्यक्ष इंदौर के आतिथ्य में स्तुति आराधना प्रवचन एवं अभिषेक प्रार्थना एवं चंगाई समारोह संपादित होगा।प्रतिदिन भक्तिमय गीतों के साथ पंचकुई स्कूल प्रांगण में युवाओं द्वारा गरबा नृत्य किया जा रहा है।

मुख्य धार्मिक कार्यक्रम 09 फरवरी को होगा जिसमें विभिन्न समितियों को योगदान रहेगा।साथ ही शासन एवं प्रशासन का सहयोग सतत मिल रहा है।कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अजय गमार,सोनू वसुनिया,दीपक गणावा,बसिल गरवाल,राजू मालीवाड़,दिदास दाहमा ,युवाओं, माता मरिया समिति का सहयोग मिल रहा है उक्त जानकारी पी. आर. ओ.फ्रांसिस कटारा द्वारा दी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post