मदर टेरेसा आश्रम में निवासरत निराश्रितजनों का दैनिक उपयोगी सामग्रीयां की भेंट
मालवा जैन महासंघ एवं भारतीय जैन संघटना ने किया आयोजन
झाबुआ (मनीष कुमट) - परम् पूज्य राष्ट्रसंत आचार्य श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीष्वरजी मसा के जन्मोतसव पर बीते दिनों श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं भारतीय जैन संघटना के वरिष्ठ संरक्षक यषवंत भंडारी द्वारा मदर टेरेसा आश्रम में रह रहे निराश्रितजनों को दैनिक उपयोगी सामग्री दिए जाने की घोषणा की गई थी।
घोषणा अनुरूप 3 फरवरी, सोमवार को दोपहर 3 बजे एलआईसी काॅलेानी स्थित मदर टेरेसा आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन कर यह सामग्रीयां निराश्रितजनों को प्रदान की गई। सर्वप्रथम मालवा जैन महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बीजेएस के वरिष्ठ संरक्षक श्री भंडारी द्वारा सभी को ओम मंत्र के साथ श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करवाया गया। बाद जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप आज सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को दैनिक उपयोगी एवं आवष्यक वस्तुएं जिसमें रेजर, सेविंग क्रीम, मनोरंजन हेतु ताष, पैरो में पहनने के लिए मौजे, सिर पर टोपी आदि सामग्रीयां वितरित की जा रहीं है। जिसका उपयोग आप दैनिक दिनचर्या में करे।
लड्डूओं का किया वितरण
वहीं इस दिन युवा व्यवसायी निखिल भंडारी एवं श्वेता भंडारी की वैवाहिक वर्षगांठ के साथ जन्मदिवस होने पर उनकी ओर से सभी निराश्रित एवं दिव्यांगजनों को लड्डूओं का वितरण किया गया। वितरण कार्य शार्दुल, हिया, जिनांष भंडारी ने किया। वहीं व्यवस्था में आवष्यक सहयोग आश्रम के संचालक ओमकारभाई ने प्रदान किया। अंत में इस पुनित कार्य हेतु भंडारी परिवार का आश्रम की सिस्टर्स ने आभार माना।
Tags
jhabua
