प्रथम बार 300 बालिकाओं ने आत्म रक्षा की परीक्षा की पास
झाबुआ (अली असगर बोहरा) - जिले में सर्व शिक्षा अभियान एवं राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अंतर्गत आने वाली बालिका छात्रावासों में बीती 2 फरवरी, रविवार को जिला स्तर पर केजीबीवी एवं समग्र शिक्षा अभियान के बालिका छात्रावासों में बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण योजना के संचालन तकनीकी मॉनिटरिंग एवं परीक्षाएं संपन्न करने हेतु विभागीय मुख्य कराते प्रशिक्षक राजेन्द्रसिंह तोमर राज्य नोडल अधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) ने इन वार्षिक परीक्षाओं को संपन्न करने हेतु आरएस तोमर द्वारा प्रस्तुत मासिक भ्रमण कार्यक्रम माह फरवरी को किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वियक, जेलर परियोजना समन्वयक जेंडर, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं राज्यां केे नोडल अधिकारी (समग्र शिक्षा अभियान) मिशन राजेन्द्र्सिंह तोमर के तकनीकी तत्वावधान में अलीराजपुर एवं झाबुआ के सहायक परीक्षक प्रदीप कनाड़े एवं झाबुआ के अधिकृत कराते प्रशिक्षक दिनेश खराड़ी एवं सहायक कराते प्रशिक्षक कु. गायत्री पाटीदार द्वारा जिले में आत्मदरक्षा प्रशिक्षण की ग्रेडिंग परीक्षाएं ली गई।
Tags
jhabua
