महुआ पेड़ छूने पहुच रहे रोजाना सैकड़ो लोग, रेंगाढाना में पेड़ से भूतबाधा, बीमारियों के इलाज के दावे | Mahua ped chhune pahuch rhe rozana sekdo log

महुआ पेड़ छूने पहुच रहे रोजाना सैकड़ो लोग, रेंगाढाना में पेड़ से भूतबाधा, बीमारियों के इलाज के दावे

महुआ पेड़ छूने पहुच रहे रोजाना सैकड़ो लोग रेंगाढाना में पेड़ से भूतबाधा, बीमारियों के इलाज के दावे

आमला (रोहित दुबे) - ब्लाक की ग्राम पंचायत बारंगबाडी के रेंगाढाना में पिछले 3 दिनों से महुए के पेड़ के नीचे आस्था का मेला लगा हुआ है ।जहां रोजाना सैकड़ो लोग अपनी परेशानियों के निराकरण,बीमारियों के उपचार हेतु पहुच रहे है।जानकारी के मूताबिक शहर से लगभग 25 की मी दूरी पर स्थित ग्राम रेंगाढाना के बाहर टेकडे पर स्थित एक महुए के पेड़ के नीचे पिछले दिनों ग्राम की एक महिला ने पेड़ में चमत्कारिक कंपन व स्पर्श से भूत बाधा दूर ,बीमारियों के उपचार का दावा किया गया ।जिसके बाद आसपास के ग्रामो जैसे कोठिया ,चिखलार, गजाढाणा, भोंडदेही, लिखडी,रतेड़ा,खारी ,लादी सहित अन्य ग्रामो से सैकड़ों की तादाद में महिला पुरुष ,बच्चे,बूढ़े पहुच रहे ।वही पेड़ के आसपास के खुले छेत्र में गुपचुप चाट ,पान गुटका पाउच व अन्य सामग्रियों की दुकान सज गई है ।अब 1 नही बल्कि 2 महिलाओं ने महुए के पेड़ से उपचार व पूजन पाठ को संभाल लिया है ।बुधवार मतलब तीसरे दिन दोपहर में लगभग 400 लोगो की भीड़ पेड़ के आस पास थी ।कुछ ग्रामीण पेड़ की जड़े ,तने पकड़कर ध्यान करने में लगे थे ।उनका कहना था कि पेड़ को स्पर्श ध्यान पूर्ण होने पर पेड़ व्यक्ति को ऊपर की ओर खींचता है । यहा पूजन कार्य मे लगी महिलाए लोगो से भूत भगाने व घर की कलह समस्याए बताने के कार्य मे व्यस्त थी ।वही अधिकत्तर ग्रामीण महुए के पेड़ के नीचे नगद राशि भी छोड़ कर पेड़ को छूकर माथा टेक रहे रहे थे।इससे आस्था कहे या अंधविस्वास यह समझ के परे है ।डोडावाणी व चुटकी से आये कुछ युवकों से पूछने पर उन्होंने बताया हमे जानकारी लगी थी ।पेड़ के दर्शन हेतु यहा आए थे ।ग्रामीणों ने बताया इस मामले में आज पुलिस भी आई थी। गौरतलब होगा इसी तरह कुछ दिनों पूर्व ग्राम डूडरिया के महुए के पेड़ में करंट व चमत्कारिक कम्पन का एक महिला का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ था।व अन्य ग्राम जैसे बिजट्टा में भी पेड़ से करंट इलाज की बात सामने आई थी ।

महुआ पेड़ छूने पहुच रहे रोजाना सैकड़ो लोग रेंगाढाना में पेड़ से भूतबाधा, बीमारियों के इलाज के दावे

इनका कहना है 

यह अंधविस्वास है ग्राम डूडरिया में भी ऐसे ही मामले में कार्यवाही की गई ।रेंगाढाना कि खबर मिली है दल भेजा गया में अभी बेतुल में हु ।कल कार्यवाही की जाएगी।

अनिल पुरोहित, टी आई बोरदेही पुलिस थाना

Comments

Popular posts from this blog

कलेक्टर दीपक सक्सेना का नवाचार जो किताबें मेले में उपलब्ध वही चलेगी स्कूलों में me Aajtak24 News

पुलिस ने 48 घंटे में पन्ना होटल संचालक के बेटे की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार girafatar Aaj Tak 24 News

कुल देवी देवताओं के प्रताप से होती है गांव की समृद्धि smradhi Aajtak24 News