दिलीप चंदेल मप्र कर्मचारी कांग्रेस के रानापुर ब्लाॅक अध्यक्ष मनोनीत
नियुक्ति पत्र सौंपकर पुष्पामालाओं से किया स्वागत
रानापुर (ललित बंधवार) - मप्र कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष विरेन्द्र खोंगल की अनुसंशा पर संगठन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी ने संगठन का रानापुर तहसील का अध्यक्ष दिलीप चंदेल को नियुक्त किया है। संगठन के पदाधिकारियों ने श्री चंदेल का रानापुर पहुंचकर स्वागत कर उन्हें नियुक्त-पत्र सौंपा।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में जनपद पंचायत रानापुर के सीईओ जोसफ पीटर उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति में जनपद पंचायत रानापुर में सहायक ग्रेड-2 (आदिवासी विकास) के पद पर पदस्थ श्री चंदेल को संगठन के जिलाध्यक्ष भेरूसिंह सोलंकी की उपस्थिति में जिला प्रवक्ता जफर उल्ला खान, झाबुआ तहसील अध्यक्ष प्रदीप भालेराव ने नियुक्ति पत्र सौंपकर शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही सभी ने श्री चंदेल का पुष्पमाला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। संगठन को मिलेगी मजबूती श्री चंदेल के मनोनयन पर उन्हें विभाग से जुड़े सहायक यंत्री महेश मर्दन, बीएस चैधरी, रमेश सोलंकी, खुमानसिंह बिलवाल, निधि पाठक आदि ने बधाई दी है। जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि श्री चंदेल की नियुक्ति से निष्चित ही रानापुर में संगठन को मजबूती मिलेगी एवं वे समय-समय पर आयोजित होने वाली गतिविधियों में भी शामिल होकर अपनी सराहनीय भूमिका का निवर्हन करेंगे।
Tags
jhabua