अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी नियमितीकरण की मांग का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा | Atithi shikshak sangh ne apni niymittikaran ki maang ko lekar mukhyamantri

अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी नियमितीकरण की मांग का  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी नियमितीकरण की मांग का  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

तिरला (बगदीराम चौहान) - अतिथि शिक्षक संघ तिरला द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान आज सामुदायिक भवन प्रेमनगर से जनपद पंचायत कार्यालय पहुंच कर मुख्यमंत्री महोदय के नाम मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री राधा डावर को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त अतिथि संघ का धरना-प्रदर्शन अनवरत जारी है। इस ज्ञापन का वाचन अरविंद सिंह राठौर द्वारा किया गया।
          
अतिथि शिक्षक संघ ने अपनी नियमितीकरण की मांग का  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

इस ज्ञापन मेें अतिथि शिक्षक पिछले 10-12 वर्षो से मध्यप्रदेश के शासकीय विद्यालयों मेें अल्पमानदेय के साथ अपनी सेवा देते रहे हैं । पूर्व की सरकार ने अतिथि शिक्षकों का केवल शोषण किया है।वह नियमितीकरण के लिए कोई ठोस कदम नही उठाया गया हैं। कांग्रेस पार्टी ने अपने वचन पत्र में अतिथि शिक्षकों नियमित करने का वचन अपने वचन पत्र में शामिल कर वादा किया था, कि हमारी सरकार बनने पर 3 माह में  नियमित किया जाएगा  यह अतिथि शिक्षकों के लिए 2018 को कांग्रेस कार्यालय भोपाल माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी व पुर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह की उपस्थित में घोषणा की गई थी। 
        
इस ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों का एक काइट एरिया बनाकर गुरूजी के तर्ज पर वचन-पत्र एवं माननीय महोदय की घोषणा अनुसार नियमित किया जाएं।
          
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष पंकज शर्मा, जिला संगठन मंत्री सचिन प्रजापत,ब्लॉक अध्यक्ष धार सुरेश चंद्र मुवेल,संजय पाटीदार, नईम शेख, अरविंद सिंह राठौर, दिपक चौधरी, विक्रम जाट, गोविंद डावर, प्रहलाद भूरिया, कमलेश मुकाती, कुलदीप पाटीदार, कमलकिशोर चौबे, मोहन ठाकुर, दिलीप चौहान, कमलेश गिर, वकार एहमद, वन्दना सराफ, पदमा दोहरे, आरती शर्मा, जागृति सिसोदिया, ममता पटेल, मंजुलता सहित अन्य अतिथि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post