माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग थांदला द्वारा " विश्व कैंसर दिवस "मनाया गया | Maa padmavati of nursing thandla dwara vishv Cancer divas manaya

माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग थांदला द्वारा " विश्व कैंसर दिवस "मनाया गया

माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग थांदला द्वारा " विश्व कैंसर दिवस "मनाया गया

थांदला (कादर शेख) - विश्व स्वास्थ संगठन द्वारा घोषित विश्व कैंसर दिवस माँ पद्मावती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग के छात्रों द्वारा मनाया गया जिसमे प्रोफ़ेसर नर्स मनीषा,प्रियंका नानोलिया, जीतेन्द्र प्रजापत  ने कैंसर के कारण व उसके लिए जागरूकता महिलाओं एवं पुरुषो में अधिक से अधिक पहुँचाना जिससे कैंसर से होने वाले रोगों, नुकसान के प्रति बचाया जा सके ज्यादातर अशिक्षा के कारण तम्बाकू, नशीले पदार्थ, जागरूकता न होने के कारण मुख, स्तन, बच्चेदानी, पितसय, फेफड़े आदि शरीर के भागो में कैंसर की संभावना होती है जिसे जागरूकता के माध्यम से ही बचाव किया जा सकता है l
उक्त कार्यक्रम के जरिये सभी को प्रोफ़ेसर मनीषा बर्मन द्वारा विस्तार से बताया गया l

Post a Comment

Previous Post Next Post