अवैध शराब परिवहन को लेकर खुलकर सामने आए पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर | Awaidh sharab parivahan ko lekar khulkar samne aye purv vidhayak

अवैध शराब परिवहन को लेकर खुलकर सामने आए पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर

अवैध शराब परिवहन को लेकर खुलकर सामने आए पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर

धामनोद (मुकेश सोडानी) - धामनोद शराब दुकान से लगातार अवैध शराब का परिवहन जारी है । निश्चित रूप से शासकीय अधिकारी जिसमें आबकारी व पुलिस शामिल है । इनकी नाकामयाबी की वजह से ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं । अब क्षेत्र में स्थिति यह हो गई है कि दोपहिया और चार पहिया वाहनों से बेरोकटोक शराब का परिवहन जारी है । इसको लेकर विधायक पांचीलाल मेडा से शिकायत की तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया । लेकिन आबकारी अधिकारी अपनी हठधर्मिता के चलते ठेके से परिवहन होने वाली शराब पर कार्रवाई करने से बच रहे हैं । अब इसी तारतम्य में पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर मंगलवार मिडिया के सामने आए और उन्होंने स्पष्ट एवं कड़े शब्दों में बताया कि यदि ठेके से शराब परिवहन पर कार्यवाही नहीं होती है तो अब मैं खुद शराब से भरे वाहन पकड़कर पुलिस और आबकारी के सुपुर्द करूंगा ।

2 दिन पहले दुधी व बगवानिया में वाहन को रोक लिया था

2 दिन पूर्व भी एक चार पहिया वाहन से ग्राम बगवानिया में शराब परोसी जा रही थी जिसे ग्रामीणों ने रोक लिया था । वहां पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया । बाद हिदायत देकर वापस चालक को वाहन दिया गया । लेकिन आबकारी विभाग अपने ढीलपोल रवैये के चलते ठेके से परिवहन होती शराब पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है । जिसको लेकर क्षेत्र में अब सामंजस्य की स्थिति बनती जा रही है । भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधि अब सामने आकर शराब माफियाओं का विरोध कर रहे हैं । धामनोद नगर की पार्षद ममता वर्मा ने बताया कि पूर्व विधायक यदि शराब परिवहन को लेकर मुहिम चलाते हैं तो हम भी इसमें शामिल होकर शराब परिवहन को पूर्ण बंद करेंगे ।

आबकारी अधिकारी सिंगनाथ फोन नहीं उठाते हैं

अपने कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का दावा करने वाले आबकारी अधिकारी शिवनारायण सिंगनाथ फोन उठाने से भी बच रहे हैं । लगातार समाचार प्रकाशित करने के बाद पूर्व विधायक कालू ठाकुर ने जब उन्हें फोन लगाया तो उन्होंने हेलो हेलो कहकर फोन को काट दिया । क्योंकि वह समझ गए थे कि निश्चित रूप से पूर्व विधायक उन्हें अवैध शराब परिवहन पर कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं । जो वह पहले भी कह रहे थे । यही कारण रहा की आबकारी अधिकारी अब फोन उठाने से कतरा रहे है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post