विकासखण्ड सोण्डवा में मप्र ब्लॉक कर्मचारी कांग्रेस का हुआ गठन
आलीराजपुर (रफीक क़ुरैशी) - जिले के विकासखण्ड सोण्डवा में गत दिनों मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस की कार्यकारिणी का गठन किया गया। मध्यप्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेन्द्र खोगले के मार्गदर्शन में अलीराजपुर जिले के अध्यक्ष शैलेन्द्रसिंह डावर की अध्यक्षता में सोण्डवा विकासखण्ड सोण्डवा में कांग्रेस कर्मचारी कार्यकारिणी का गठन उपस्थित कर्मचारीयो की सहमति से बखतगढ में किया गया। जिसमे ब्लाक अध्यक्ष के रूप सागरसिंह निंगवाल को सर्वसहमति से चुना गया तथा सचिव के पद पर नरेन्द्र कलेश को मनोनित किया गया। ब्लॉक कर्मचारी कांग्रेस संगठन के चयन में मुख्य अतिथि के रूप मे जिला कांग्रेस कर्मचारी के संगठन के अध्यक्ष शेलेन्द्रसिंह डावर, कर्मचारी बहादुरसिंह रावत प्राचार्य, छितुसिंह बामनिया, खुमानसिंह डावर, लालसिंह सोलंकी, विरेन्द्र चौहान, शम्भुदायाल दोहरे, भगवानसिंह टुकरिया, मुकेश लोहारिया, प्रभुदास बारिया, कमलसिंह रावत, केशरसिंह चौहान उपस्थित थे। ब्लॉक के अध्यक्ष श्री निंगवाल ने कहा है कि मुझे जो भी दायित्व सौंपा है वो बहुत अच्छे तरह से निभाउंगा। उनकी पहली प्राथमिकता सातवा वेतनमान का भुगतान कराना है। जिले के अध्यक्ष डावर ने कहा है कि ब्लॉक् की समस्या का निराकरण समय सीमा में किया जावेगा।
Tags
jhabua
